PM मोदी की मां को अपशब्द कहने वाले के खिलाफ फतवा जारी करें दारुल उलूम देवबंद: BJP नेता
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन उतरे है। उन्होंने दारूल उलूम देवबंद से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी स्वर्गवासी मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ इस्लामिक फतवा जारी किया जाए।
जमाल सिद्दीकी ने दारुल उलूम देवबंद के प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल्ला मुजाहिद को एक पत्र लिखा और कहा कि मोहम्मद रिजवी (उर्फ राजा) के खिलाफ इस्लामिक फतवा जारी करें।
जानकारी में बता दे, हाल ही में बिहार के दरभंगा जिले में एक व्यक्ति मोहम्मद रिजवी (उर्फ राजा) ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माताजी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने जमकर कांग्रेस की आलोचना करते हुए व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
इसके बाद पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए रिजवी को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मोहम्मद रिजवी जाले विधानसभा क्षेत्र के भोपुरा गांव का निवासी है।