विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की बड़ी तैयारी, प्रधानमंत्री जी दुर्गापुर में करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय टीम दुर्गापुर इस्पात नगरी के नेहरू स्टेडियम का दौरा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। 18 जुलाई को उनका राज्य में एक बैठक करने का कार्यक्रम है। सतीश ढांडा, भाजपा के राज्य महासचिव जगन्नाथ चटर्जी ने दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम का दौरा किया।
इसके लिए भाजपा बड़ी तैयारी में लगी हुई है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तर पर बैठकें हो रही हैं. गुरुवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(गेल), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(आइओसीएल) के अधिकारियों ने एलॉय स्टील प्लांट (एएसपी) स्टेडियम और डीएसपी नेहरू स्टेडियम का दौरा किया. स्टैडियम के मैदान का मुआयना किया गया.
मौके पर दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन चंद्र घरुई भी थे. भाजपा विधायक ने कहा कि स्टेडियम में संगठन की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम होनेवाला है. केंद्रीय प्रतिनिधियों ने स्टेडियम का दौरा किया है. उम्मीद है कि कार्यक्रम निर्धारित दिन पर ही होगा. उक्त अवसर पर भाजपा जिला महासचिव सुमंत मंडल, युवा नेता पारिजात गंगोपाध्याय सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.