You will be redirected to an external website

भाजपा अध्यक्ष शमशेर सिंह ,घर की बेटियां सुरक्षित रखने के लिए टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा

BJP President Shamsher Singh, TMC government will have to be uprooted to keep the daughters of the house safe

भाजपा अध्यक्ष शमशेर सिंह ,घर की बेटियां सुरक्षित रखने के लिए टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा

जामुड़िया : बुधवार को रानीगंज के नेताजी मोड राजपाड़ा महावीर इलाकों में भाजपा की तरफ से रानीगंज टाउन भाजपा अध्यक्ष शमशेर सिंह के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया | 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में सभा करने के लिए आ रहे हैं उससे पहले इसके जरिए लोगों को 18 जुलाई को दुर्गापुर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें सभा में सम्मिलित होने का आवाहन किया गया इस बारे में शमशेर सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 तारीख को दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में सभा करने के लिए आ रहे हैं 

आज रानीगंज के विभिन्न इलाकों में भाजपा की तरफ से सभाओं का आयोजन किया गया और लोगों को इस सभा के बारे में बताया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सम्मिलित होने का न्योता दिया गया वह चाहते हैं कि रानीगंज से लोग बड़ी तादाद में प्रधानमंत्री की सभा में सम्मिलित हो और उनका मार्गदर्शन हासिल करें शमशेर सिंह ने टीएमसी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार हिंदू विरोधी है और कुछ ऐसी ताकतों को बढ़ावा दे रही है जो हिंदू धर्म के रीति-रिवाज को समाप्त कर देना चाहते हैं। 

चाहे वह दुर्गा पूजा हो काली पूजा हो या सरस्वती पूजा दुर्गा पूजा बंगाल के सबसे बड़ी पूजा है लेकिन यह शक्तियां चाहती हैं कि इसे समाप्त कर दिया जाए लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष करती रहेगी वहीं उन्होंने बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है टीएमसी के नेताओं से भी अगर पूछा जाए तो वह भी इस बात का स्वीकार करेंगे कि जब उनके परिवार की बेटियां घर से बाहर जाते हैं तो वह भी इस बात को लेकर आतंकित रहते हैं कि उनके घर की बेटियां सुरक्षित वापस आएंगे कि नहीं उन्होंने कहा कि इसका सिर्फ एक इलाज है वह है इस टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकना। इस मौके पर शमशेर सिंह के अलावा राजा भौमिक जनरल सेक्रेटरी शंकर साव संगठन के उपाध्यक्ष देव कुमार बोस तथा इस नंबर वार्ड प्रभारी जय सिंह डॉ बिजन मुखर्जी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे |

AUTHOR :

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Agnimitra Pal reached the station to campaign, but this truth came to light Read Next

स्टेशन में प्रचार करने प...