राहुल गाँध को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा' आज बिहार के भोजपुर जिले आरा पहुंची जहां राहुल गाँधी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके सामने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद राहुल ने अपना काफिला रुकवाया।
राहुल ने भाजपा कार्यकर्ता को दी ट्रॉफी
राहुल गांधी के सामने काले झंडे दिखाने वाले एक कार्यकर्ता उन्होंने अपनी गाड़ी के पास बुलाया और उससे कुछ कहा। भाजपा कार्यकर्ता ने भी राहुल से कुछ कहा, इसके बाद राहुल ने उन्हें अपने पास से एक ट्रॉफी निकालकर दी। इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ा जहां राहुल जनसभा में शामिल होने वाले थे।
जानकारी में बता दें, दरभंगा में राहुल और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान एक स्थानीय कांग्रेस नेता मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी उनकी स्वर्गवासी माँ के अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की, और आरोपी मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार किया।
भाजपा ने इस घटना को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस और राजद पर हमला बोला। वहीं, कांग्रेस ने मामले से दूरी बनाए रखी। सचिन पायलट ने इस घटना की निंदा करते हुए स्पष्ट कहा कि “पीएम को गाली देने का पार्टी से कोई संबंध नहीं है।”