पहले दिल्ली और अब बॉम्बे HC को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़ भागे जज-वकील
दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। कोर्ट को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वकील, जजों और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया है। सभी कोर्ट रूम की बम स्क्वॉड की टीम तलाशी कर हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट से पहले दिल्ली हाईकोर्ट के नाम से एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें कोर्ट के अंदर तीन बम रखे होने का दावा किया गया। ई-मेल भेजने वालों ने इसके साथ ही कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करने की धमकी भी दी गई थी। सिक्योरिटी एजेंसीज को सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड की टीम तलाशी में जुट गई।
कोर्ट परिसर में बम होने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद जज और वकील सुनाई छोड़ भागने लगे। वहीं, अदालत के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है। परिसर को पूरी से खाली करवा दिया गया है। सिक्योरिटी एजेंसीज यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मेल कहां से आया। बता दे, दिल्ली हाईकोर्ट को भेज गए ई-मेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु का भी जिक्र किया गया था।