You will be redirected to an external website

PM मोदी ने लॉन्च की BSNL 4G सर्विस, लेकिन Airtel, Jio दे रहे 5G

BSNL 4G

PM मोदी ने लॉन्च की BSNL 4G सर्विस, लेकिन Airtel, Jio दे रहे 5G

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4G सर्विस लॉन्च कर दी है। मोदी ने ऑडिशा में अलग-अलग परियोजनाओं के साथ ही भारत में BSNL की 4G सर्विस की भी शुरुआत की है। यह नेटवर्क देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट हुआ है। अब भारत में सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो चुके हैं।

इससे पहले मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत का कोई भी कोना अब कनेक्टिविटी से अछूता नहीं रहेगा। यह रोलआउट भारत के ग्लोबल टेलीकॉम हब बनने के सपने को साकार करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत BSNL ने पूरी तरह स्वदेशी 4G टेक्नोलॉजी स्टैक तैनात किया है। 

5G कब होगा पेश 

Airtel और Jio देश को 5G सर्विस दे रहे है। ऐसे में बीएसएनएल को पसंद करने वालो का कहना है कि सरकार ने 5G सर्विस क्यों नहीं जारी की। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के आखिर तक बीएसएनएल की 5G सर्विस भी लॉन्च हो सकती है। यह आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने ऐसे संकेत दिए हैं कि जल्द ही दिल्ली- मुंबई जैसे बड़े शहरों में 5G सर्विस भी शुरू की जाएंगी। 4G रोलआउट से BSNL के 9 करोड़ से अधिक वायरलेस सब्सक्राइबर्स को फायदा मिल सकता है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Waaree Energies Read Next

Waaree Energies के खिलाफ अमेरिका म...