You will be redirected to an external website

मक्का से मदीना जा रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस टैंकर से टकराई, 42 जिंदा जले

saudi bus accident

मक्का से मदीना जा रहे भारतीय श्रद्धालुओं की बस टैंकर से टकराई, 42 जिंदा जले

सऊदी अरब में सोमवार सुबह भारतीय श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमराह यात्रियों की जिन्दा जलने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बस में कुल 46 लोग सवार थे और हैदराबाद के रहने वाले थे। 

जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब भारतीय श्रद्धालुओं से भरी बस  मक्का से मदीना जा रही थी। इस दौरान बस मुफ्रिहात इलाके के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में आग लग और 42 लोग जिन्दा जल गए। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कई यात्री हादसे के वक्त कथित तौर पर सो रहे थे, जिसके चले श्रद्धालुओं को निकले का मौका नहीं मिला। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने X पर लिखा, "मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं।"

जेद्दा में भारतीय काउंसुलेट जनरल ऑफिस में 24X7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 

8002440003 (Toll free)
0122614093
0126614276
0556122301 (WhatsApp) 

तेलंगाना भवन में कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है. अधिकारियों के नंबर नीचे दिए गए हैं. 

वंदना: मोबाइल- +91 98719 99044
चौधरी चक्रवर्ती: मोबाइल- +91 99583 22143
रक्षित नील: मोबाइल- +91 96437 23157

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Indian Army Read Next

अब हवा में ही 2 किलो मीटर द...