17000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने अनिल अंबानी के घर पर मारी रेड
भारतीय अरबपति और व्यवसायी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। ईडी के बाद अब सीबीआई ने 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में उनके घर रेड मारी है। CBI आज शनिवार सुबह 7 बजे से अनिल अंबानी के घर और उनसे जुड़े स्थानों पर सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि CBI की जांच में अनिल अंबानी के घर पर और अन्य स्थानों पर बैंक लोन मामले को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सीबीआई, यस बैंक और अनिल अंबानी के कंपनियों के बीच हुए पैसों के आदान प्रदान संबंध दस्तावेज ढूंढ रही है।
छापेमारी से पहले CBI ने दो एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद ईडी ने छापेमारी की थी। इससे पहले, 5 अगस्त को ईडी ने अनिल अंबानी से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी। ED ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को कथित 17,000 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उससे भी पहले ईडी ने अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी की थी।
बता दे, अनिल अंबानी ने दस्तावेज जमा करने के लिए ED से 10 दिन का समय मांगा था, लेकिन जांचकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। ईडी को शक है कि यस बैंक के प्रमोटर्स को उनके व्यवसाय में मोटा पैसा मिला था।