You will be redirected to an external website

करूर भगदड़ मामला: अब CBI करेगी जांच, एक्टर विजय की बढ़ सकती है मुश्किलें

Karur Stampede

करूर भगदड़ मामला: अब CBI करेगी जांच, एक्टर विजय की बढ़ सकती है मुश्किलें

तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय थलापति की पार्टी  तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ की जांच अब सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने CBI को स्वतंत्र जांच करने के आदेश जारी कर दिए। ऐसे में अब विजय की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

CBI ने फिर दर्ज की FIR 

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई की विशेष टीम पहले ही करूर के वेलुसामीपुरम में स्थित हादसे की जगह का दौरा कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य पुलिस की एफआईआर को सीबीआई ने फिर से दर्ज किया है और स्थानीय अदालत को इसकी जानकारी दी गई है।  

गौरतलब है कि 27 सितंबर को करूर में विजय की पार्टी TVK की रैली के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस घटना ने पूरे देश के लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है।  

TVK ने नहीं किया नियमों का पालन

बता दें कि, एक्टर विजय थलापति की इस रैली में पार्टी ने 10,000 लोगों के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन रैली में लगभग 25000 लोग जमा हो गए। पुलिस ने कहा कि पार्टी ने पर्याप्त पानी, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं नहीं कीं और नियमों की शर्तों का पालन नहीं किया।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Election Commission Read Next

आज देशभर में SIR का ऐलान कर ...