You will be redirected to an external website

7 दिन में हलफनामा पेश करो या देश से माफी मांगो : CEC ज्ञानेश कुमार

CEC Gyanesh Kumar

7 दिन में हलफनामा पेश करो या देश से माफी मांगो : CEC ज्ञानेश कुमार

बिहार SIR और वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग को घेरने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अब मुश्किलें बढ़ सकती है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कड़े शब्दों में कहा है कि सात दिन के भीतर हलफनामा देना पेश करो, अन्यथा पूरे देश से माफी मांगो।  

ज्ञानेश कुमार ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विपक्षी दलों के आरोपों को निराधार और झूठे बताया। उन्होंने राहुल गाँधी का नाम लिए बगैर कहा, अगर उनके पास अपने दावे का सबूत है, तो उन्हें 7 दिन के भीतर शपथपत्र (हलफनामा) देना होगा, अन्यथा उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी होगी। 

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा, एक व्यक्ति, वोटर कार्ड अनेक… ये समस्या सुलझाई जा रही है। हमने बताया चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ हर मुश्किल में चट्टान की तरह खड़ा है। किसी भी व्यक्ति के कहने से आपका वोट काट नहीं कटेगा। 

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, मशीन readable मतदाता सूची और searchable मतदाता सूची में फर्क समझना होगा। चुनाव आयोग से मतदाता सूची को डाउनलोड और सर्च दोनों किया जा सकता है।  

वहीं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए। जब ड्राफ्ट सूची थी, तो दावे और आपत्तियां समय पर क्यों नहीं जमा की गईं? जब नतीजे आए, तब कहा गया कि ये गलत है। अगर आपको आपत्ति है तो उसकी शिकायत करो, ये आपका अधिकार है। उन्होंने यह भी साफ़ करते हुए कि संविधान के मुताबिक, केवल भारतीय नागरिक ही सांसद और विधायक के चुनाव में वोट डाल सकते हैं। दूसरे देशों (NRI) के लोगों को यह अधिकार बिल्कुल भी नहीं है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...