ISI के लिए जासूसी करने वाला वकील अरेस्ट, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
दिल्ली बम धमाके के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) काफी सतर्क हो गई है। इस मामले में अब तक 6 डॉक्टरों समेत एक महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं NIA और नूंह जिला पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में तावडू उपमंडल के गांव खरखड़ी निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रिजवान के तौर पर हुई, जो पेशे से वकील है।
पुलिस ने रिजवान के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। NIA को शक है कि रिजवान संवेदनशील सूचनाएं आईएसआई तक पहुंचाता था। उसका एक साथी वकील भी हिरासत में लिया गया है, जिसकी भूमिका की जांच चल रही है।
ऑनलाइन ISI से संपर्क
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिजवान पर आरोप है कि वह पाकिस्तान में मौजूद कुछ व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन संपर्क में था और उनके साथ संदिग्ध वित्तीय लेन-देन कर रहा था। जांच एजेंसियों को जब इसकी भनक लगी तो जांच शुरू कर दी। रिजवान के मोबाइल में व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल सबूत मिले, जिनके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया।
इससे पहले मई में तावड़ू के गांव कांगरका और नगीना के गांव राजाका से दो युवकों को पाकिस्तान जाकर आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया था। अब रिजवान की गिरफ्तारी के साथ इस साल मेवात क्षेत्र में तीन मामले सामने आ चुके हैं। जबकि एक और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।