चेतेश्वर पुजारा के साले ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साले जीत पाबारी (28) ने बुधवार को राजकोट स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। पाबरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह जब काफी देर तक जीत के रूम का गेट नहीं खुला तो वे कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने जीत को फंदे पर लटका देखा। इसके जीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि जीत काफी समय से डिप्रेशन में था। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे, आज से ठीक एक साल पहले उसकी पूर्व मंगेतर ने रेप का मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि जीत पाबरी ने शादी का वादा करके उसके साथ जबरदस्ती फिजिकल रिलेशन बनाए। शिकायत में बताया गया कि सगाई करने के बाद संबंध बने और उसके बाद सगाई तोड़ दी।
चेतेश्वर पुजारा की पत्नी का नाम पूजा पाबारी है। चेतेश्वर और पूजा की शादी साल 2013 में हुई थी। जीत उनके परिवार के इकलौते सदस्य बताये जाते है।