Chhath Puja 2025: उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित देकर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का किया समापन किया
छठ महापर्व का चौथा और आखिरी दिन आज धूमधाम से मनाया गया। उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित देकर श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का समापन किया। बिहार सहित पूरे देशभर में छठ पूजा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की, जिनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट में छठ समापन को लेकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर छठपूजा के आखिरी दिन उगते सूरज को 'उषा अर्घ्य' दिया। नितीश के अलावा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने छठ पूजा अनुष्ठान में हिस्सा लिया।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पटना स्थित आवास से छठ पूजा की। इस दौरान उन्होंने कहा, "छठी मैया ने बिना मांगे इतना कुछ दिया है लेकिन हां मैं ये मानता हूं जिस विकसित बिहार की हम कल्पना करते हैं और उस विकसित परिवार तथा उस विकसित बिहार में हर परिवार में खुशियां और समृद्धि आए। यही कामना की है कि छठी मैया का ये आर्शीवाद बिहार और देश के हर व्यक्ति और परिवार को मिले।"