भारत पहुंचे चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने जयशंकर से की मुलाकात, कहा- सिमा पर शांति जरुरी
अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर के बीच चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर पहुंचे है। उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ मुलाकात की है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने आज भारत-चीन संबंधो पर जयशंकर से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।
बता दे, अक्टूबर 2024 में कज़ान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद चीन के किसी मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। वांग के साथ मीटिंग में, जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच मतभेद विवाद नहीं बनने चाहिए। इसके साथ ही
उन्होंने कहा सिमा पर शांति सबसे पहले जरुरी है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एक बड़ी प्राथमिकता है। जयशंकर ने उम्मीद जताई कि अच्छे सम्बन्ध दोनों देशों के हितों को पूरा करेगा। जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष से कहा कि दोनों देश इस समय कठिन दौर से गुज़रे हैं। ऐसे में सहयोगात्मक नजरिए के साथ आगे बढ़ने की ज़रूरत है।
पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे चीनी विदेश मंत्री
सोमवार को एस जयशंकर से मुलाकात के बाद चीनी विदेश मंत्री सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वें दौर की बातचीत के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मिलेंगे। इसके बाद चीनी विदेश मंत्री पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।