इस ब्रांड ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती SUV, कीमत कर देगी आपकी हैरान
फॉरविलेर निर्माता कंपनियां आये दिन एक से बढ़कर एक कार शानदार फीचर्स के साथ पेश कर रही है। अब हाल ही में एक कंपनी ने देश की सबसे सस्ती SUV को लॉन्च कर दिया है। फ्रांस की कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने अपनी नई कार C3X लॉन्च को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
कीमत
कंपनी ने C3 रेंज को महज 5.25 लाख की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री प्राइस में पेश किया है।
- Citroen C3 X शाइन टर्बो AT वेरिएंट की कीमत: 9,89,800 रुपये
- Citroen C3 X शाइन टर्बो MT वेरिएंट की कीमत: 9,10,800 रुपये
- Citroen C3 X शाइन NA डुअल टोन वेरिएंट की कीमत: 8,05,800 रुपये
- Citroen C3 X शाइन NA वेरिएंट की कीमत: 7,90,800 रुपये
- Citroen C3 फील NA O वेरिएंट की कीमत: 7,27,000 रुपये
- Citroen C3 फील NA वेरिएंट की कीमत: 6,23,000 रुपये
- Citroen C3 लाइव NA वेरिएंट की कीमत: 5,25,000 रुपये
फीचर्स
इसके नए C3X मॉडल में प्रोक्सी-सेंस PEPS, क्रूज कंट्रोल, HALO 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और ऑटो डिमिंग IRVM समेत 15 से ज्यादा नए फीचर्स और 6 एयरबैग, ईपीएस, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट और आइसोफिक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स है।
इस एसयूवी में ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर (IRVM), प्रोजेक्टर हेडलैंप, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, DRLs, LED इंटीरियर लाइट्स और रियर USB टाइप-C फ़ास्ट चार्जर के साथ एक फुल LED लाइटिंग पैकेज भी मिलता है।
माइलेज
कंपनी दावा करती है कि Citroen C3X का माइलेज 19.3 किमी/लीटर है। ये कार महज 10 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।