You will be redirected to an external website

अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी,पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात,राजनीती माहौल हुआ गरम 

CM Yogi reached Delhi, met PM Modi and Amit Shah, political atmosphere became heated

अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम योगी,पीएम मोदी और अमित शाह से की मुलाकात,राजनीती माहौल हुआ गरम 

भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा को लेकर चल रहे इंतजार के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। योगी ने शनिवार को देश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बता दें हाल में ही उप मुख्यमंत्री द्वय केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी दिल्ली में अमित शाह और नड्डा से मुलाकात की थी। अब इसके दो दिन बाद सीएम की इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम की दिल्ली में पीएम और अन्य नेताओं से किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इन मुलाकातों के बाद प्रदेश में संगठन और मंत्रिमंडल को लेकर गतिविधि तेज होने के कयास लग रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से नये प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का इंतजार हो रहा है। अब चर्चा है कि विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय हो सकता है।

इसके तत्काल बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की प्रक्रिया शु़रू होगी। इसमें वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चाएं हैं। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव और अगले विधानसभा चुनाव के लिहाज से मंत्रिमंडल में विस्तार के सहारे भाजपा जातीय समीकरण साधने का दांव चलेगी।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Gold Rate: There is a lot of activity in the markets, know how much gold and silver have become cheaper Read Next

Gold Rate: बाजारों में हलचल तेज...