You will be redirected to an external website

राहुल गाँधी को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र

Rahul Gandhi

राहुल गाँधी को मिली जान से मारने की धमकी, कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र

एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष प्रिंटू महादेव ने मलयालम टीवी चैनल पर बहस के दौरान टिप्पणी कर एक विवाद को जन्म दे दिया। उन्होंने बहस के दौरान लोकसभा सांसद राहुल गाँधी को जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को विवादास्पद टिप्पणी पर पत्र लिखा और दावा किया है कि एक टेलीविजन बहस के दौरान राहुल गांधी को निशाना बनाया गया, उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

वेणुगोपाल ने कहा कि अगर बीजेपी पैनलिस्ट के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो इसे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत और सामान्यीकरण के रूप में आंका जाएगा। उन्होंने कहा यह जानबूझकर फैलाए गए नफरत के जहरीले वातावरण का असर है। 

कांग्रेस नेता ने कहा, "हिंसा भड़काने वाली एक बेशर्मी भरी कार्रवाई में महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि 'राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी।' इसे न तो जुबान फिसलना कह सकते हैं और लापरवाही से कही गई बात। यह विपक्ष के नेता को एक सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी है।" इसी बयान पर केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि वे राहुल गांधी को जान से मरना करना चाहते हैं। 

CRPF ने राहुल गांधी पर लगाया प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

राहुल गांधी इन दिनों में भारत में नहीं हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने राहुल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। CRPF ने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा कि राहुल गांधी पिछले 9 महीने में बिना सूचना दिए 6 बार विदेश गए। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

prashant kishor Read Next

क्या है 500 करोड़ की संपत्त...