संसद भवन में पालतू कुत्ता लेकर पहुंचीं कांग्रेस सांसद रेणुका, कहा- काटने वाले तो पार्लियामेंट के अंदर...
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे बीजेपी के सांसद नाराज नजर आये। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को लेकर संसद भवन पहुंची, जिससे भाजपा ने कड़ा विरोध जताया और एक्शन लेने की मांग करने लगे।
जब मीडिया ने कांग्रेस सांसद से संसद परिसर में कुत्ता लाने पर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, कौन सी फोटो, कहीं कानून बना हुआ है क्या? उन्होंने कहा कि मैं रास्ते में आ रही थी, वहां एक स्कूटर वाले और कार वाले की टक्कर हुई. उसके आगे ये छोटा पिल्ला निकलकर सड़क पर घूम रहा था। मैंने सोचा ये किसी पहिए के नीचे आ जाएगा. तो मैंने उठाकर उसे गाड़ी में रख लिया और संसद लाई। रेणुका ने कहा कि मैंने इसे वापस भी भिजवा दिया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि गाड़ी भी गई और कुत्ता भी गया. तो किस बात की चर्चा चल रही है?
वहीं बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, “इसमें क्या तकलीफ है? एक गूंगा जानवर अंदर आ गया तो कौन-सी बड़ी समस्या हो गई? यह छोटा-सा है, काटने वाला नहीं। काटने वाले तो और लोग हैं पार्लियामेंट के अंदर।” उनका यह बयान सामने आते ही उन्होंने नए विवाद को जन्म दे दिया।