we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

अचानक हो रहे हार्ट अटैक क्या कोविड वैक्सीन है वजह? ICMR-AIIMS के शोध में दावा

अचानक हो रहे हार्ट अटैक क्या कोविड वैक्सीन है वजह? ICMR-AIIMS के शोध में दावा

अचानक हो रहे हार्ट अटैक क्या कोविड वैक्सीन है वजह? ICMR-AIIMS के शोध में दावा

एक बार फिर से 40 की उम्र में हार्ट अटैक को लेकर कोविड वैक्सीन की बात सामने आ रही है। लोगो के बीच ये बात आ रही है कि इतने कम उम्र में हार्ट अटैक की वजह कोविड वैक्सीन है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया है कि युवाओं में हो रहे हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन के बीच कोई लिंक नहीं है. मंत्रालय का कहना है कि आईसीएमआर की ओर से की गई स्टडीज में कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच किसी लिंक का पता नहीं चला है. 

यह स्टडी देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में मई से अगस्त 2023 के बीच की गई थी. यह स्टडी ऐसे लोगों पर की गई, जो पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच उनकी अचानक मौत हो गई. स्टडी से पता चला कि कोरोना वैक्सीन की वजह से युवाओं में हार्ट अटैक का जोखिम नहीं बढ़ा है. युवाओं की अचानक हो रही मौतों का इससे कोई कनेक्शन नहीं है.

दरअसल कर्नाटक के हासन जिले में दिल का दौरा पड़ने से कई युवाओं की मौत हुई है, जिसके बाद कर्नाट के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने एक बयान में दिल का दौरा पड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन को जिम्मेदार बताया था, लेकिन केंद्र सरकार ने उनके दावे को खारिज कर दिया है। 

सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि जल्दबाजी में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई और फिर तेजी से वैक्सीन का वितरण किया गया, ऐसे में हो सकता है कि अचानक हो रही मौतों की वजह कोरोना वैक्सीन भी हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 'अगर किसी को भी सीने में दर्द, या सांस लेने में तकलीफ की समस्या हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में अपना चेकअप कराएं और लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।'

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Modi Ghana Visit: एक और मकसत से घाना पहुंचे पीएम मोदी,जानिए क्या है अगला प्लान Read Next

Modi Ghana Visit: एक और मकसत से घाना ...