भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, मिले 452 वोट
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। इस जीत के साथ ही वह देश के 15वें उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत हो गए।
बता दें कि राधाकृष्णन एक प्रमुख भारतीय राजनेता हैं। वह भारतीय जनता पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहे हैं। दो बार सांसद और दो राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके तमिलनाडु के रहने वाले हैं।
13 सांसदों ने नहीं किया मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में कुल वोटर संख्या 788 थी, लेकिन 7 पद रिक्त होने के कारण प्रभावी संख्या 781 रही। आज मंगलवार को हुए मतदान में 768 सांसदों ने वोट डाला, जबकि 13 सदस्य अनुपस्थित रहे। इनमे बीजू जनता दल (7 सांसद), भारत राष्ट्र समिति (4 सांसद), शिरोमणि अकाली दल (1 सांसद) और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे।
धनखड़ ने बधाई
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी सी.पी. राधाकृष्णन को एक पत्र लिखकर बधाई दी है। धनखड़ ने कहा, ‘इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।’ उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद ‘निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा।’ बता दे, धनखड़ जी ने जुलाई में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति से इस्तीफा दे दिया था।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राधाकृष्णन का जीवन समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है और वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे।