रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं की ताकत बढ़ाने के लिए 79 हजार करोड़ के सौदे को दी मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने आज (23 अक्टूबर 2025) को नई दिल्ली में हुई बैठक में 79 हजार करोड़ के सौदे को मंजूरी दे दी है। इस सौदे एक तहत तीनों सेनाओं की ताकत बढ़ेगी और देशी हथियार प्रणालियों को बड़ा सहारा मिलेगा।
विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद भारतीय सेना को 2,408 नाग मार्क-2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें, 107 एनएएमआइसीए-2 ट्रैक्ड वाहन और हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) विद मटेरियल हैंडलिंग क्रेन जैसे बड़े हथियार मिलेंगे।
थलसेना सेना में ये हथियार होंगे शामिल
- नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) Mk-II (NAMIS)
- ग्राउंड बेस्ड मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम (GBMES)
- हाई मोबिलिटी व्हीकल (HMV) विद मटेरियल हैंडलिंग क्रेन
नेवी सेना को मिलेंगे इस प्रकार के हथियार
- लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक (LPD)
- 30mm नेवल सरफेस गन (NSG)
- एडवांस्ड लाइट वेट टॉरपीडो (ALWT)
- इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल इंफ्रा-रेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम (EOIRST)
- स्मार्ट एम्यूनिशन (76mm सुपर रैपिड गन माउंट के लिए)
वायुसेना को मिलेगा अत्याधुनिक सिस्टम
वाही भारतीय वायुसेना को भी कई अत्याधुनिक सिस्टम से लैस हथियार मिलेंगे। इसमें कॉलैबोरेटिव लॉन्ग रेंज टारगेट सैचुरेशन/डिस्ट्रक्शन सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक प्रणालियों की खरीद को मंजूरी दी गई है। यह सिस्टम स्वचालित टेकऑफ, लैंडिंग, नेविगेशन और लक्ष्य क्षेत्र में सटीक हमला करने की क्षमता रखता है।