You will be redirected to an external website

प्रेमी संग भागकर बेटी ने की शादी...परिवार ने 'मृत घोषित' कर छापा दिए शोक सन्देश

uttar pradesh

प्रेमी संग भागकर बेटी ने की शादी...परिवार ने 'मृत घोषित' कर छापा दिए शोक सन्देश

उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बारे में जानकर लोग सन्न रह गए। राज्य के ललितपुर से एक परिवार ने अपनी जीवित बेटी को 'मृत घोषित' कर शोक संदेश छपा दिए। इसके बाद शोक संदेश को समाज, मिलने वाले और रिश्तेदारों में बांट दिए और और तेरहवीं का आयोजन किया। जिसमे करीब  200 से अधिक लोग शामिल हुए। इसकी वजह, बेटी ने भागकर अपने अंतरजातीय प्रेमी से विवाह कर लिया था। 

इससे आहत परिवार ने बेटी से सभी संबंध तोड़ लिए और बेटी को 'मृत घोषित' कर दिया। 12 अगस्त को तेरहवीं रखी और इस शोकसभा में 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए। जहां मौजूद लोगों ने ऐसे मामलों पर चिंता जताई और समाज से अपील की कि बच्चों की शादी समय पर करें। 

आपको जानकारी में बता दे, मड़ावरा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी शीलचंद्र जैन, जो गल्ला व्यापारी हैं। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। दूसरी बेटी सोनम जैन 26 जुलाई को मोहल्ले के ही एक युवक के साथ भाग गई थी। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन 30 जुलाई को सोनम ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर डाल दिया। बेटी के इस कदम से परिवार को गहरा सदमा लगा और सभी रिश्ते-नाते तोड़ लिए। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

PM Modi, Donald Trump Read Next

PM मोदी सितंबर में जा सकते ...