You will be redirected to an external website

क्यों Kalki 2898 AD के सीक्वल से बाहर हुई दीपिका, वजह काफी अजीब

Deepika Padukone

क्यों Kalki 2898 AD के सीक्वल से बाहर हुई दीपिका, वजह काफी अजीब

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल से बाहर हो गई हैं। इसकी जानकारी व्यजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया के जरिये की है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के सीक्वल में दीपिका की गैरमौजूदगी का कारण साझेदारी में असमर्थता बताया गया है। 

व्यजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह आधिकारिक रूप से घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण फिल्म कल्कि 2898 एडी के आने वाले सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म के लंबे सफर के बावजूद, हमें एक साझेदारी नहीं मिल सकी और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म कमिटमेंट और उससे भी अधिक की हकदार है। हम दीपिका को भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

बता दें कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून 2024 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं। फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन कर रहे हैं। पहली फिल्म की कहानी महाभारत के कुरुक्षेत्र युद्ध के अंत से शुरू होकर 2898 एडी के भविष्य तक जाती है। फिल्म ने बॉलीवुड पर रिकॉर्ड थोड़ कमाई की थी और दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

maruti suzuki Read Next

दीपावली से पहले Maruti ने दिय...