Dehradun Cloudburst: बादल फटने से भारी तबाही, बहे घर, दुकानें, होटल
उत्तराखंड के देहरादून में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा पर बादल फटने से भारी तबाही का मंजर सामने आया। इस बाढ़ में दुकानें-घर बह गए और कई लोग लापता हो गए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ।
बता दे, 16 सितंबर 2025 की रात को यहां बादल फटने से भयानक बाढ़ आ गई। रात भर हुई भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गई। करलीगाड़ नाले का पानी तेजी से बहने लगा और इसमें कई दुकानें और घर पूरी तरह बह गए। वहीं तपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में 1-2 फीट मलबा जमा हो गया। आईटी पार्क देहरादून के पास सड़कों पर वाहन खिलौनों की तरह बहते नजर आए।
लापता लोगों की तलाश जारी
जिला प्रशासन ने बचाव अभियान तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी और अन्य भारी मशीनों से मलबा हटा रही है। वहीं लापता लोगों की भी तलाश जारी है। स्थानीय लोगों को हेलीकाप्टर की मदद से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।
जाते-जाते मानसून ने दी भारी चोट
मानसून ने जाते-जाते हिमाचल प्रदेश को भारी नुकसान दे गया। 15-16 सितंबर 2025 की रात को धरमपुर (मंडी जिला) में बादल फटने से सोन खड्ड नदी उफान पर आ गई। यहां बस स्टैंड पूरी तरह लबालब हो गए। आसपास के इलाकों में पानी घुसने से लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।