You will be redirected to an external website

चारो ओर मचा हड़कंप दिल्ली के बाद बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, रोडकिल नाम के शख्स ने भेजा मेल

After Delhi, there was a threat of bombing 40 schools in Bangalore, a person named Roadkill sent an email,

चारो ओर मचा हड़कंप दिल्ली के बाद बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, रोडकिल नाम के शख्स ने भेजा मेल, 

दिल्ली में आज फिर 20 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी सामने आई है. इनमें पश्चिम विहार इलाके का एक स्कूल, रोहिणी सेक्टर तीन के अभिनव पब्लिक स्कूल समेत शहर के कुल 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है. इधर बेंगलुरु के स्कूलों में भी 40 स्कूलों को थ्रेट मेल आए हैं.

धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही फायर विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गए और परिसरों की जांच शुरू कर दी. अब तक दस से ज्यादा स्कूलों में जांच पूरी हो चुकी है. साथ ही अब दिल्ली पुलिस मेल के ओरिजिन की जांच में भी जुटी है.

इसी बीच कर्नाटक के बेंगलुरु में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार को लगभग 40 स्कूलों में एक धमकी भरा ईमेल आया। ईमेल में बम हमले की चेतावनी दी गई थी। इससे स्कूलों में दहशत फैल गई। ईमेल भेजने वाले ने अपना नाम 'रोडकिल' बताया और कहा कि बच्चों के मरने के बाद वह आत्महत्या कर लेगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों को खाली करा लिया और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई बम नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि यह धमकी झूठी थी, लेकिन वे अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...