दिल्ली ब्लास्ट: इकोस्पोर्ट पार्क करने वाला फहीम अरेस्ट, हमलावर डॉ. उमर से हो सकता है संबंध
दिल्ली बम धमाके में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पुलिस एक-एक कड़ी जोड़कर आतंकियों की गिरफ्तारी कर रही है। अब इसी कड़ी में फरीदाबाद पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है, जिसने संदिग्ध लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को फरीदाबाद के खण्डवाली गांव में पार्क कर दिया था। जानकारी में बता दे, हमले के बाद ये कार जांच एजेंसियों को लावारिस हालत में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी इस कार को लेकर जांच तेज की।
इस मामले में पुलिस ने फहीम नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। शुरूआती जांच में सामने आया कि इस आतंकी हमले के मुख्य आरोपी और फिदायीन हमलावर डॉक्टर उमर से पारिवारिक संबंध हो सकता है। हालांकि पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस फहीम से यह पता करने की कोशिश कर रही है कार को खण्डवाली में पार्क क्यों किया, उसे कार किसने दी थी।
8 आतंकी शामिल इस हमले में
न्यूज एजेंसी एएनआई ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से बताया है कि जैश के आतंकी दो-दो दहशतगर्दों का ग्रुप बनाकर देश के चार बड़े शहरों में हमले की योजना बना चुके थे। लेकिन फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डॉक्टर के घर से 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद कर आतंकियों की योजना पर पानी फेर दिया। सूत्रों के अनुसार, 'करीब 8 संदिग्धों ने चार स्थानों पर सीरियल धमाकों की योजना बनाई थी। प्रत्येक ग्रुप अपने साथ कई आईईडी लेकर जाने वाले थे।'
जांच में यह भी सामने आया कि डॉ मुजम्मिल, डॉ अदील, डॉ उमर और डॉ शाहीन सईद ने मिलकर 20 लाख रुपये कैश जुटाए थे। इसी रकम से सभी ने अलग-अलग शहरों से एनपीके (नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम) फर्टिलाइजर जैसे ज्वलनशील पदार्थ खरीदे।