You will be redirected to an external website

दिल्ली एयरपोर्ट पर बस में आग लगी, एअर इंडिया का विमान खड़ा था पास

Delhi IGI Airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर बस में आग लगी, एअर इंडिया का विमान खड़ा था पास

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर को एक बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि टर्मिनल-3 पर एअर इंडिया के विमान से कुछ मीटर दूर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई।   

 यह बस एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी, जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस देती है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिरी दिखाई दे रही है। 

DIAL ने X पर लिखा, "एक छिटपुट घटना में, एक ग्राउंड हैंडलर की बस में आज दोपहर के आसपास आग लग गई। ग्राउंड पर मौजूद हमारी विशेषज्ञ ARFF टीम तुरंत हरकत में आई और कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी। घटना के समय बस खड़ी थी और पूरी तरह खाली थी। कोई हताहत नहीं हुआ। सभी ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं। हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।"

ऐसी आशंका जताई जा रही कि शॉर्ट सर्किट ही आग लगने की वजह है। फिलहाल मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

8th Pay Commission Read Next

8वें वेतन आयोग को मोदी सर...