दिल्ली में ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, बड़े धमाके की थी तैयारी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आईएसआईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला है कि वे ISIS के इशारे पर दिल्ली में दहशत फैलाना चाहते थे। आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
स्पेशल सेल को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध आतंकी राजधानी में घुसे हुए है और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीमों ने राजधानी में जाल बिछाया और दो संदिग्धों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों में से एक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने एक को साउथ दिल्ली और दूसरे को मध्य प्रदेश से पकड़ा गया।
शुरूआती जानकारी में पता चला कि गिरफ्तार किए गए आतंकी दिल्ली के बड़े इलाकों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। खुफिया जानकारी के मुताबिक, वे फिदायीन हमले की भी ट्रेनिंग ले रहे थे। वहीं अब खुफिया एजेंसियां गिरफ्तार किये गए आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं, ताकि मॉड्यूल के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके।