You will be redirected to an external website

दिल्ली ब्लास्ट: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, रिकार्ड्स की होगी फॉरेंसिक ऑडिट

Al Falah University

दिल्ली ब्लास्ट: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, रिकार्ड्स की होगी फॉरेंसिक ऑडिट

दिल्ली लाल किला आतंकी हमले मामले की जांच में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया है। एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनियन (AIU) ने अल-फलाह की सदस्यता रद्द कर दी है। AIU ने कहा कि अब यूनिवर्सिटी को AIU का नाम या लोगो इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। इस यूनिवर्सिटी से जुड़े कई डॉक्टर्स को दिल्ली बम धमाका मामले में जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है, जिनमें डॉ. उमर उन नबी, डॉ. शाहिद, डॉ. निसार-उल-हसन और डॉ. मुजम्मिल शामिल हैं। 

AIU ने आदेश में कहा, छात्र फिलहाल UGC और AICTE से मान्यता प्रमाणपत्र लेकर भारतीय विश्वविद्यालयों या सरकारी नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं। वहीं नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने भी यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 

बता दे, अल-फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के धौज ग्राम में 70 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुई एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। जांच एजेंसियों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर गलत जानकारी मिली है। ऐसे में NAAC ने अल-फलाह यूनिवर्सिटीको अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

कड़ी सजा मिलेगी : शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली आतंकी हमले के दोषियों को सख्त-से-सख्त सजा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा दी जाएगी कि कोई भी दोबारा ऐसा हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा और पूरी दुनिया को कड़ा संदेश जाएगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...