दिल्ली-NCR में लोगों का घुटने लगा दम, AQI 389 दर्ज
नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में जनता का सांस लेना दिनों दिन मुश्किल होता रहा है। यहां वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया कि लोगों का दम घुटने लगा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 389 दर्ज किया गया। ऐसे में को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को जहरीली धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी को 'रेड जोन' में पहुंचा दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए ऑफिस जाने वालों से कारपूलिंग इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने निजी कंपनियों को वर्क फॉर्म होम लागू करने की सलाह भी दी है।
400 के आसपास AQI
दिल्ली-एनसीआर के शहरों में नोएडा का AQI 366, ग्रेटर नोएडा का 340 और गाजियाबाद का AQI 345 रहा। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI दो दिनों से 400 के आसपास है। इसके मुख्य कारणों में पराली जलाना, वाहनों का धुआं, औद्योगिक उत्सर्जन और निर्माण कार्य शामिल हैं।
बच्चों पर गहरा प्रभाव
जहरीली धुंध का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों और बच्चों में देखने को मिल रहा है। बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगी है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता काफी ज्यादा चिंता में है।
प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन
इंडिया गेट पर रविवार शाम प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों के हाथों में 'हवा में जहर है', 'I can't breathe (सांस नहीं ले पा रहा)', 'क्योंकि सास भी कभी चलती थी' लिखी तख्तियां थी। वहीं 'आम आदमी पार्टी' ने भी सरकार पर जमकर हमाल किया।