दिल्ली: नकली दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी अरेस्ट
देश में नकली दवाओं के खिलाफ सरकार ने अब कमर कस ली है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गाजियाबाद के लोनी में इस फैक्ट्री से कच्चा माल, मशीनें और लेबल बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि फैक्ट्री से भारी मात्रा में स्किन से जुड़ी बीमारियों की नकली दवाएं तैयार की जा रही थीं। इन नकली दवाओं की सप्लाई पूरे नॉर्थ इंडिया में की जाती थी, जिससे आम लोगों की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा था। पिछले कुछ समय से दिल्ली और आसपास के इलाकों में नकली दवाओं की बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
जांच में सूचना मिली कि लोनी इलाके में एक फैक्ट्री अवैध रूप से नकली दवाएं बना रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री छापा मारा, जहां भारी मात्रा में नकली दवाएं तैयार की जा रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में कच्चा माल, दवाएं बनाने की मशीनें, लेबल और नामी कंपनियों जैसी दिखने वाली पैकिंग बरामद की, ताकि लोग आसानी से धोखा खा जाएं।