You will be redirected to an external website

दिल्ली एयरपोर्ट के ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी

Delhi IGI Airport

दिल्ली एयरपोर्ट के ATC सिस्टम में तकनीकी खराबी, 100 से ज्यादा उड़ानों में देरी

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई एयरपोर्ट (IGI) पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हो गई है। इसका असर आने और जाने वाली दोनों तरह की फ्लाइट्स पर पड़ रहा है। इस तकनीकी खराबी के चलते विमान पायलटों को गलत लोकेशन और नेविगेशन डेटा अलर्ट मिल रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ATC में एक सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या की वजह से IGI में उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है। स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या की जड़ ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में है, जो ऑटो ट्रैक सिस्टम (AMS) को जानकारी प्रदान करता है। 

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बयान जारी करते हुए कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में टेक्निकल दिक्कत की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हो रही है। यह सिस्टम एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करता है। कंट्रोलर फ्लाइट प्लान को मैन्युअल रूप से प्रोसेस कर रहे हैं, जिससे कुछ देरी हो रही है। टेक्निकल टीमें जल्द से जल्द सिस्टम को ठीक करने पर काम कर रही हैं। हम सभी यात्रियों और स्टेकहोल्डर्स की समझ और सहयोग की सराहना करते हैं।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

150 years of Vande Mataram Read Next

150 years of Vande Mataram: PM मोदी ने किया ...