दिल्ली विश्वविद्यालय का एक्शन: प्रोफेसर को थप्पड़ मारने वालीं DUSU ज्वाइंट सेक्रेट्री दीपिका झा सस्पेंड
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के प्रॉक्टर कार्यालय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से दो महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। यह कदम यूनिवर्सिटी ने डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में बैठक के दौरान एक प्रोफेसर को थप्पड़ की घटना के बाद उठाया गया।
यह घटना 16 अक्टूबर को प्रिंसिपल के ऑफिस में हुई थी, जहां कॉलेज की अनुशासन समिति के संयोजक प्रोफेसर सुजीत कुमार के साथ बैठक चल रही थी। आरोप है कि बहस के दौरान दीपिका झा ने प्रोफेसर को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान ज्योति नगर थाने के SHO और अन्य पुलिसकर्मी वहीं मौजूद थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं जांच समिति ने तुरंत करवाई करते हुए तीन महीने के निलंबन की सिफारिश की थी, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो महीने बाद व्यवहार की समीक्षा करने का फैसला लिया।
समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह घटना विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर अपेक्षित शालीनता और व्यवहार के मानकों का गंभीर उल्लंघन है। समिति ने इसे विश्वविद्यालय की ऑर्डिनेंस XV-B के तहत 'गंभीर दुराचार' की श्रेणी में माना है।