You will be redirected to an external website

क्राइम सीरीज देख गर्लफ्रेंड ने ली UPSC छात्र की जान, पूर्व प्रेमी ने दिया साथ

UPSC Student Ramkesh Meena

क्राइम सीरीज देख गर्लफ्रेंड ने ली UPSC छात्र की जान, पूर्व प्रेमी ने दिया साथ

राजधानी दिल्ली के तिमारपुर में 6 अक्टूबर को यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला आख़िरकार सुलझ गया है। इस मामले में गर्लफ्रेंड ने पूर्व प्रेमी संग मिलकर रामकेश मीणा (32) की हत्या की साजिश रची। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय फोरेंसिक साइंस के छात्र समेत तीन लोगों को पीड़ित का गला घोंटने, उसके शव को आग लगाने और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय अमृता चौहान, 27 वर्षीय सुमित कश्यप और 29 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंटिया ने बताया कि इस हत्याकांड के मामले में रामकेश की लिव-इन पार्टनर गर्लफ्रेंड अमृता चौहान, जो एक फोरेंसिक का आरोप है कि मृतक रामकेश ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो खींची थी और उसे लैपटॉप में रखा हुआ था। जब अमृता ने फोटो और वीडियो डिलीट करने को कहा, तो रामकेश ने मना कर दिया, जिसके बाद हत्या का प्लान बना. अमृता ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए कई क्राइम सीरीज देखी थीं, जिससे उसे आइडिया आया। 

6 अक्टूबर पुलिस को गांधी विहार की एक चौथी मंजिल की फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। जब फायर ब्रिगेड वहां पहुंची तो उन्हें एक जली हुई लाश मिली। बाद में उसकी पहचान 32 साल के रामकेश मीणा के रूप में हुई। उस समय पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया था। शुरुआत में जानकारी मिली थी कि AC ब्लास्ट हुआ है। लेकिन जब जांच में CCTV फुटेज खंगाला गया, जिसमें दो लोग जिनके चेहरे पर नकाब था, वे घर से आते और जाते दिखाई दिए। नकाबपोशों के बाहर निकलते ही घर में ब्लास्ट हो गया। 

पुलिस ने अपनी जाँच तेज की तो पता चला कि मृतक रामकेश मीणा एक लड़की के साथ लिव-इन में रहता था। सीसीटीवी में दिख रहे लोगों की पहचान की गई, और अमृता की मोबाइल लोकेशन मौके के आस-पास मिली। पूछताछ में अमृता ने स्वीकार किया कि उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित और सुमित के दोस्त संदीप के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। जानकारी में बता दे, सुमित कश्यप LPG सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर है।

पुलिस ने जानकारी में बताया कि 6 अक्टूबर को अमृता और सुमित घर में दाखिल हुए और रामकेश का गला घोंटा। इसके बाद उसकी बॉडी पर घी, तेल, शराब और घर में जितना ज्वलनशील पदार्थ था, वो डाला। उन्होंने बॉडी के पास गैस सिलेंडर का पाइप रखा और सिलेंडर ऑन कर दिया। इसके बाद अमृता और सुमित के घर से बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही ब्लास्ट हो गया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

CM Yogi Adityanath Read Next

CM योगी की अर्थी निकालो... य...