दिया कुमारी ने CM भजनलाल को बांधी राखी, जानें रक्षाबंधन पर क्या मिला खास तोहफा
Rajasthan News: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में ‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस भावनात्मक और सामाजिक सौहार्द से परिपूर्ण कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राखी बांधते हुए अपना बड़ा भाई बताया, जिससे राजनीतिक मंच पर भी पारिवारिक रिश्तों की मिठास देखने को मिली।
CM भजनलाल ने भी इस आत्मीयता का जवाब बड़े ही स्नेहपूर्ण तरीके से दिया। उन्होंने दीया कुमारी को शगुन के रूप में एक तोहफा भेंट किया, जिसे उन्होंने रक्षाबंधन के रिश्ते की गहराई का प्रतीक बताया।
इस अवसर को और भी खास बना दिया मुख्यमंत्री के उस निर्णय ने, जिसमें उन्होंने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रक्षाबंधन का तोहफा देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राज्य की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बैंक खातों में 501 रुपये की राशि ट्रांसफर करवाई। उन्होंने इसे ‘राखी का तोहफा’ बताते हुए कहा कि ये सिर्फ एक राशि नहीं, बल्कि उनके योगदान के प्रति सम्मान और आभार की अभिव्यक्ति है।
यह कार्यक्रम न सिर्फ रक्षाबंधन जैसे त्योहार को नई दिशा देगा, बल्कि राज्य की राजनीति में मानवीय संवेदनाओं की मिसाल भी बन गया। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस सौहार्दपूर्ण रिश्ते ने सामाजिक एकता और स्नेह का एक सुंदर संदेश दिया।