डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट हुआ हैक, पोस्ट किए पाकिस्तान और तुर्किये के झंडे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट आज सुबह हैक हो गया और हैकर्स ने अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाले पोस्ट शेयर किए। इसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। हालांकि साइबर पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए करीब 30-40 मिनट में अकाउंट रिकवर कर लिया गया।
इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि अकाउंट हैक होने की जानकारी तुंरत साइबर अपराध पुलिस को दी गई। उपमुख्यमंत्री के एक्स हैंड की प्रभारी हमारी टीम ने बाद में अकाउंट को फिर से रिकवर कर लिया गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी आधिकारिक या देश के सर्वोच्च नागरिक का X अकाउंट को हैक किया गया हो। हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के X अकाउंट के हैक होने की खबरें आई थीं, जिसमें अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर किए गए थे। हालांकि, बाद में उसे भी रिकवर कर लिया गया। एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सोशल मीडिया सुरक्षा के मुद्दे पर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है। देश में डिजिटल सुरक्षा को पहले कहीं ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है।
देश में बढ़ रहे हैकिंग और साइबर अपराध
आपको बता दे, देश में हैकिंग और साइबर अपराध के मामले अब दिनों-दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। आये दिन अकाउंट हैक और डाटा हैक के मामले सामने आ रहे है। ऐसे मामलों की वजह से देश को हर साल हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। साल 2024 में प्रमुख घटनाओं में WazirX क्रिप्टो एक्सचेंज पर $230 मिलियन का हैक, BSNL डेटा ब्रेक, और स्टार हेल्थ पर 7.24 TB डेटा लीक शामिल हैं। इन हैक ने देश में साइबर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।