दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले मुठभेड़ में ढेर, 4 पुलिसकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बदमाशों की पहचान रविंद्र पुत्र कल्लू निवासी रोहतक और अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी गोहाना रोड सोनीपत के रूप में हुई है। दोनों बदमाश एसटीएफ नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली के संयुक्त ऑपरेशन में मारे गए।
बता दें, 12 सितंबर की सुबह करीब 3.45 बजे बरेली में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा पटानी के घर पर करीब नौ राउंड फायरिंग की थी। हमले के बाद गैंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद दिशा की बहन खुशबू पटानी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला बताया था।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पटानी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया था। पुलिस ने ढाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने के बाद ऑपरेशन शुरू किया।
एसटीएफ नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली को पता चला कि बदमाश सोनीपत के रास्ते लोनी क्षेत्र में आ रहे हैं। इस पर सोनीपत की टीम ने गाजियाबाद पुलिस की मदद से बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गोली मारी। दोनों को पुलिस ने लोनी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। लेकिन इस ऑपरेशन में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।