जम्मू-कश्मीर के डोडा में फटा बादल, अचानक आये सैलाब में बहे कई घर
धराली और किश्तवाड़ के बाद अब जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर सामने आया है। इस प्राकृतिक आपदा में चार लोगों की मौत और कई घरों के बहने की खबरें आ रही है। पहाड़ों से आए अचानक सैलाब में कम से कम 10 मकान बह गए हैं। फिलहाल, रहत और बचाव दल मौके पर पहुंचकर मलबों में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा जमा हो गया। घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य के लिए टीम पहुंच चुकी है। लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य जोरो पर है। प्रसाशन आपदा प्रभावित इलाके पर नजर बनाये हुए है।
इसके अलावा प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इससे पहले किश्तवाड़ और थराली में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें भी कई लोग लापता हो गए और मलबे की चपेट में आने से कई घर बुरी तरह से प्रभावित हो गए।