ट्रंप के बयान पर PM मोदी ने कहा - भारत और अमेरिका के बीच बेहद गहरे रिश्ते
टैरिफ वॉर को लेकर भारत और अमेरिका के बीच ऐसा माना जा रहा था कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई। इसके बाद कई तरह की बातें सामने आने लगी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक बयान से इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के बारे में उनके सकारात्मक विचारों की सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"
इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें की थी। उन्होंने कहा था कि हमने भारत को चीन के हाथों खो दिया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं और भारत से अमेरिका का रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।
ट्रंप ने ये भी कहा कि वह बेहद निराश हैं कि भारत, रूस से बहुत ज्यादा तेल खरीद रहा है। हमने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। पीएम मोदी से मेरे रिलेशन अच्छे हैं, वह महान हैं।