बंगाल और झारखंड में ED ने 40 ठिकानों पर मारे छापे, जब्त किये नकदी और करोड़ो के गहने...
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़ी करवाई करते हुए कोयला माफिया के खिलाफ 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापामारी की है। ईडी की छापेमारी में सूटकेसों में भरी नोटों की गड्डियां और करोड़ो रुपए के गहने जब्त किये।
अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 परिसरों में अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयले के भंडारण मामले के संबंध में करवाई कर रहा है। बंगाल में रेड के दौरान भारी मात्रा में नकदी एवं जेवरात बरामद हुए हैं।
वहीं ईडी ने झारखंड में कोयला अवैध खनन और तस्करी से संबंधित जांच के तहत लगभग 18 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एल बी सिंह और अमर मंडल के नाम वाली संस्थाओं के नाम शामिल है।
ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है। जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।