Online Gaming Bill पास होते ही ED ने कांग्रेस नेता के घर मारा छापा, 12 करोड़ कैश, 6 करोड़ का सोना...
ऑनलाइन गेमिंग बिल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुहर लगने के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी करवाई भी शुरू कर दी है। ED ने कर्नाटक कांग्रेस नेता के. सी. वीरेंद्र के ठिकाने पर छापा मारकर 12 करोड़ रुपये कैश और करोड़ों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए है।
ईडी ने बताया कि वीरेंद्र कुमार उर्फ 'पप्पी' को कथित अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी मामले में शनिवार को सिक्किम से धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने अवैध सट्टेबाज़ी और ऑनलाइन गेमिंग के मामले में एक साथ 31 जगहों पर छापेमारी की, जिनमें गंगटोक, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं। गोवा में भी ईडी ने पांच बड़े कैसीनो… पपी’ज़ कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसिनो, पपी’ज़ कैसिनो प्राइड, ओशन 7 कैसिनो और बिग डैडी कैसिनो पर रैड मारी।
छापेमारी के दौरान ईडी को करीब 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें 1 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा भी शामिल है, लगभग 6 करोड़ रुपये का सोना, 10 किलो चांदी और चार लग्ज़री गाड़ियां मिलीं। इसके अलावा 17 बैंक खाते और 2 लॉकर भी फ्रीज कर दिए गए हैं। ईडी को इस मामले में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत भी हाथ लगे है, जिनसे यह साफ हुआ है कि काली कमाई को अलग-अलग तरह से सफेद दिखाने की कोशिश की जा रही थी।