अनिल अंबानी को ED ने किया तलब, 17000 करोड़ के फ्रॉड से जुड़ा है मामला
रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित 17 हजार करोड़ के लोन फ्रॉड मामले की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अनिल को 5 अगस्त को ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा।
आपको जानकारी में बता दे, अनिल अंबानी को ये समन ईडी द्वारा की गई छापेमारी के बाद भेजा गया। पिछले सप्ताह ईडी ने उनके व्यावसायिक समूह कई कंपनियों पर छापे मारे। छापेमारी से ईडी घोटाले से जुड़े सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। बता दें, यह कार्रवाई 50 कंपनियों और 25 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई थी।
इस मामले को लेकर सेबी ने ईडी और दो अन्य कंपनियों को एक रिपोर्ट भेजी है। जिसमे रिलायंस इंफ़्रा ने 10,000 करोड़ रुपए दूसरी कंपनियों की तरफ डायवर्ट किया। यह रकम CLE Pvt Ltd के जरिए भेजी गई जो एक अनडिस्क्लोज्ड रिलेटेड पार्टी कंपनी है।
सेबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आर इन्फ्रा का CLE के साथ ICD, इक्विटी में निवेश और कॉर्पोरेट गारंटी के रूप में वित्तीय लेनदेन था। 31 मार्च 2022 तक यह राशि ₹8,302 करोड़ थी। सेबी की जांच FY16 से FY23 के बीच की अवधि के लिए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि FY17 से FY21 तक आर इन्फ्रा ने उचित वैल्यू एडजस्टमेंट, प्रोविजन और इम्पेयरमेंट के कारण ₹10,110 करोड़ राइट ऑफ किए।
बता दे, इस मामले को ED और SEBI कई सालो से जाँच कर रही है। सेबी भी घोटालो पर अनिल अम्बानी से पूछताछ कर चुकी है।