चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ाई, जानें कौन-कौन राज्य शामिल
चुनाव आयोग (ECI) ने 6 राज्यों के लिए मतदाता सूची में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिविजन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। आयोग ने जिन राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई उनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और अंडमान शामिल हैं। ECI ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है।
आयोग ने तमिलनाडु और गुजरात में SIR फॉर्म जमा कराने की समय सीमा 14 दिसंबर, 2025 (रविवार) थी, जिसे आयोग ने बढ़कर इन दोनों राज्यों में अब 19 दिसंबर, 2025 तक कर दिया है। मतलब अब इन राज्यों को पांच दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।
वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अंडमान और निकोबार के लिए अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 (गुरुवार) से बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार) कर दी है। जबकि यूपी में SIR की अंतिम तिथि 26 से बढ़कर 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है। लेकिन अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।
गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए गिनती का समय 11.12.2025 को खत्म हो गया। इन राज्यों/UT के लिए ड्राफ़्ट इलेक्टोरल रोल 16.12.2025 को पब्लिश किए जाएंगे।