You will be redirected to an external website

Bihar Elections: तेजस्वी के वोटर लिस्ट नाम नहीं होने पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, झूठ का हुआ पर्दाफाश

RJD Leader Tejashwi Yadav

Bihar Elections: तेजस्वी के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, झूठ का हुआ पर्दाफाश

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने रहे है। ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकाशित संशोधित मसौदा मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? 

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, 'मैंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गणना फॉर्म (Enumeration Forms) भरा था। लेकिन ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। ऐसे मैं आगामी विधानसभा चुनाव कैसे लड़ूंगा?' उन्होंने कहा, जब इलेक्शन कमीशन के पोर्टल पर अपना ECIP (Electors Photo Identity Card) No. RAB2916120 डालकर सर्च किया तो No Records Found लिखा हुआ आया। 

वहीं चुनाव आयोग ने तेजस्वी के आरोपों पर तुरंत संज्ञान लिया। चुनाव आयोग ने चेक करते हुए बताया कि तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है। राजद नेता के आरोपों पर चुनाव आयोग ने डेटा शेयर करते हुए कहा, 'तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है। हमने लिस्ट शेयर की है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह ध्यान से अपना नाम देख लें।' 

बता दे, आयोग द्वारा शेयर किये गए रिकॉर्ड में तेजस्वी यादव का ECIP No. RAB0456228 था। चुनाव आयोग द्वारा शेयर किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम सीरियल नंबर 416 पर दर्ज है। अब ऐसे में राजद नेता का दावा चुनाव आयोग ने झूठा साबित कर दिया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Prime Minister Modi transferred the 20th installment of the Kisan Samman Nidhi Yojana through virtual medium Read Next

प्रधानमंत्री मोदी ने वर...