वोट चोरी पर जवाबदेही से भाग रहा चुनाव आयोग: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई
बिहार में वोट चोरी और SIR को कांग्रेस पार्टी लगातार चुनाव आयोग पर हमला बोल रही है। कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई प्रेसवार्ता में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जवाबदेही से भाग रहा है। सांसद ने कहा, चुनाव आयोग कल की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों में से किसी का भी जवाब देने में नाकाम रहा।
गौरव गोगोई ने कहा कि चुनाव आयोग को मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा नहीं कर पा रहा है। वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची में नाम बढ़ाए गए। कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा में मतदाता सूची में कई गलतियां मिली हैं। जबकि वीडियो डेटा पर चुनाव आयोग ने चुप्पी साध रखी है।
वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग क्यों राहुल गांधी से बार-बार हलफनामा मांग रहा है, लेकिन हम साल 2018 में ही कई बार चुनाव आयोग को शिकायत के साथ हलफनामा दे चुके हैं, जिसके बावजूद भी आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह हमारी शिकायतों को नजरअंदाज करता आ है।
आपको बता दे, मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार (17 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विपक्षी दलों के आरोपों को झूठे बताया। उन्होंने राहुल गाँधी का नाम लिए बगैर कहा, अगर उनके पास अपने दावे का सबूत है, तो उन्हें 7 दिन के भीतर शपथपत्र (हलफनामा) देना होगा, अन्यथा उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी होगी।