आज देशभर में SIR का ऐलान कर सकता है चुनाव आयोग, पहले चरण में शामिल होंगे ये 15 राज्य
चुनाव आयोग सोमवार (27 अक्टूबर 2025) को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बड़ा ऐलान करेगा। EC आज शाम 4:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये एसआईआर की घोषणा करेगा, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी के नेतृत्व में पूरी जानकारी मीडिया के सामने साझा की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में 10-15 राज्य शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस लिस्ट में वो राज्य भी शामिल हो सकते है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुद्दुचेरी शामिल हैं।
बता दे, SIR मतदाता सूची को अपडेट और पारदर्शी करने की एक यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृतकों के नाम हटाना, डुप्लिकेट प्रविष्टियां निकालना और स्थानांतरण जैसे कार्य शामिल होते हैं। एसआईआर के तहत मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर कर नए मतदाताओं को शामिल किया जाएगा, जिससे चुनावों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
थोल थिरुमावलवन का चुनाव आयोग को निलंबन का प्रस्ताव
वीसीके (VCK) पार्टी के नेता थोल तिरुमावलवन ने शनिवार को चुनाव आयोग (ECI) से तमिलनाडु में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) को तब तक रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। उन्होंने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन से एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील की है।