You will be redirected to an external website

EPFO दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देने को तैयार, Pension अब 1,000 से 2,500 रुपये

EPFO Pension

EPFO दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देने को तैयार, Pension अब 1,000 से 2,500 रुपये

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की बैठक में पेंशन को लेकर अहम फैसला हो सकता है। ईपीएफओ की बैठक 10 और 11 अक्टूबर को बेंगलुरु में होने जा रही है। केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपए करने के प्रस्ताव पर चर्चा कर सकता है। 

अगर बैठक में पेंशन बढ़ाने के प्रपोजल पर सहमति बन जाती है, तो ये 11 साल में पहली बढ़ोतरी होगी। न्यूनतम पेंशन 2014 में 1000 रुपए तय की गई थी और तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। एक रिपोर्ट के अनुसार 30 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को न्यूनतम पेंशन मिल रही है। एक श्रमिक संघ प्रतिनिधि ने कहा कि इस राशि पर कोई भी गुज़ारा नहीं कर सकता। सरकार को महंगाई को देखते हुए इसमें पर्याप्त वृद्धि करनी चाहिए। 

EPS-95 क्या है?

कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। यह रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को तय पेंशन देती है। इस योजना में नियोक्ता (employer) कर्मचारी की सैलरी का 8.33% फंड में जमा करता है, जबकि केंद्र सरकार 1.16% का योगदान देती है। यह योगदान 15,000 रुपए की अधिकतम सैलरी पर कैप किया गया है। 

इसका अर्थ है कि यदि किसी सदस्य ने 35 वर्षों तक सेवा की है, तो उसे लगभग 7,500 रुपए प्रति माह पेंशन मिल सकती है। ईपीएस के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 10 वर्षों की निरंतर सेवा आवश्यक है। सदस्य 58 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर नियमित पेंशन के हकदार होते हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

PM Narendra Modi Read Next

UK की 9 universities भारत में campuses खो...