EX सपा विधायक BJP में हो सकती है शामिल, CM योगी से की मुलाकात
समाजवादी पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। कयास लगाए जा रहे है कि पूजा जल्द ही बीजेपी पार्टी में शामिल हो जाएगी। बीते दिनों सदन में पूजा ने CM योगी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि सब जानते है उनके पति की हत्या कैसे और किसने की थी, ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें न्याय दिलाया, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करती हैं।
79th स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूजा पाल ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पूजा ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरे आंसू पोंछे। उन्होंने आरोप लगाया कि OBC समाज से आने वाली महिला विधायक को समाजवादी पार्टी ने बाहर कर दिया।
समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि 'प्रयागराज में उनके जैसी कई महिलाओं को मुख्यमंत्री ने न्याय दिलाकर अपराधियों को उनकी सजा दी है। प्रदेश के लोग आज योगी जी पर भरोसा करते हैं, 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने खत्म करने का काम किया, और मैं उनके इस ज़ीरो टॉलरेंस रुख का पूरा समर्थन करती हूं।'
जानकारी में बता दे, पूजा के पति राजू पाल की हत्या साल 2005 में हुई थी। पूजा और राजू की शादी को सिर्फ़ 9 दिन हुए थे। राजू अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे, इसी दौरान अतीक अहमद और उसके साथी लोगों ने कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद से वह न्याय का इंतज़ार कर रही थी। 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में न्यायिक हिरासत में फूलपुर के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई व पूर्व विधायक अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।