You will be redirected to an external website

FASTag Annual Pass : पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स, जल्द ही करें आप भी अप्लाई

FASTag Annual Pass

FASTag Annual Pass : पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स, जल्द ही करें आप भी अप्लाई

देशभर में FASTag एनुअल पास 15 अगस्त से लागू हो गया है। पहले ही दिन काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख यूजर्स ने पास बुक और एक्टिवेट किया। 

बता दे, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त 2025 से पूरे देश के करीब 1,150 राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर FASTag Annual Pass (फास्टैग वार्षिक पास) सुविधा शुरू कर दी है। लॉन्चिंग के पहले ही दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख लोगों ने यह पास खरीदा और एक्टिव किया। जबकि टोल प्लाजा पर करीब 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज हुए। 

अब पूरे साल करें बेफिक्र होकर सफर

इस फास्टैग से देश की जनता को काफी फायदा पहुंचेगा। इस स्कीम में आपको बस साल में एक बार 3000 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। इसके बाद आपको बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा। 

कैसे करें FASTag Annual Pass एक्टिवेट?

राजमार्गयात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप (android/ios) को मोबाइल में खोलें।
'Annual Toll Pass' टैब पर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Activate पर क्लिक कर प्रक्रिया शुरू करें।
अब 'Get Started' पर जाए और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
अपना मोबाइल नंबर डालें, OTP भरें।
पेमेंट गेटवे पर जाकर ₹3,000 का भुगतान करें।
भुगतान के 2 घंटे के भीतर पास एक्टिव हो जाएगा।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Pooja Pal Read Next

EX सपा विधायक BJP में हो सकती...