पहलगाम हमले पर पहले विवादित बयान दिया, अब सफाई दे रहे पी. चिदंबरम
पूर्व गृह मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान देकर नए विवाद को जन्म दे दिया। उन्होंने अपने बयान में पाकिस्तान की जमकर पैरवी की। जब उनके बयान की आलोचना होने लगी तो वह सफाई देने लगे।
उन्होंने कहा कि ट्रोल कई तरह के होते हैं। ट्रोल पूरा इंटरव्यू देखे बिना ही कुछ हिस्सों को सुनाकर बोलने वाले की इमेज खराब करने की कोशिश करते है।
क्या कहा था चिदंबरम ?
कांग्रेस नेता ने द क्विंट (The Quint) को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘वे (एनआईए) यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है। क्या NIA ने आतंकवादियों की पहचान की है? या यह पता लगाया है कि वे पाकिस्तान से आये थे? इसका कोई सबूत नहीं है। यहां तक कि सरकार नुकसान की जानकारी भी छिपा रही है। ’
जब चिदंबरम का यह बयान सामने आया तो बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया। बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर क्या भरोसा नहीं है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI पर ज्यादा भरोसा है।
शिवराज ने विपक्ष को घेरा
आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों पर जमकर पलटवार किया।
उन्होंने कहा, “क्या चेहरे से नकाब उतरने का डर है? आतंक और आतंकवादियों से क्या संबंध है? आखिर पी. चिदंबरम यह क्यों कह रहे हैं? सबूत मांग रहे हैं कि पाकिस्तान का हाथ कहां तक है? पाकिस्तान जो भाषा बोल रहा है, वही भाषा चिदंबरम और कांग्रेस बोल रहे हैं।”